दाता मददगार है, इंसान से तो प्यार कर
दाता मददगार है, इंसान से तो प्यार कर
गोद उसकी है मगर, तू ही पालनहार है
धुप जब निकल रही, तू आग से न काम ले
आंसुओ को राकडे, तू बारिशों से काम ले
दाता मददगार है, इंसान से तो प्यार कर
गोद उसकी है मगर, तू ही पालनहार है
तोड़ न माकन तू, मकाम से तू काम ले
लोग न हैरान कर तू, मुश्किलें आसान कर
दाता मददगार है, इंसान से तो प्यार कर
गोद उसकी है मगर, तू ही पालनहार है
Dr. Baljit Singh
Saturday 3rd August 2018
Like 0 Pin it 0
Support CosmoFunnel.com
You can help support the upkeep of CosmoFunnel.com via PayPal.